
उत्तरकाशी।जनपद अन्तर्गत मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाधित यातायात को सुचारू करने के लिए बीआरओ और एनएच की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास हुए अवरोध को खोलने के लिए BRO ने धरासू और रूणवाशा क्षेत्र से मशीनें भेज दी हैं। अधिकारियों के अनुसार दोनों ओर से मशीनें तैनात कर दी गई हैं और मार्ग को खोलने में लगभग 3–4 घंटे लगने की संभावना है।

इससे पहले हेल्गुगाड और डबरानी के पास छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया गया था। वहीं काली पहाड़ी क्षेत्र में भी मार्ग पूरी तरह से सुचारू कर दिया गया है।

इसी तरह NH-134 पर जंगलचट्टी, बनास और जंगलचट्टी से 200 मीटर पहले तीन स्थानों पर अभी भी बाधा बनी हुई है, जहां एनएच बड़कोट की टीम लगातार कार्य कर रही है।

वहीं, बड़कोट-डामटा-विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और उत्तरकाशी-लम्बगांव-घनशाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए खुले हैं।

डीसीआर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिला मुख्यालय, समस्त तहसीलों, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम क्षेत्रों में मौसम सामान्य है और कहीं-कहीं बादल छाए हुए हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे पर्वतीय मार्गों पर सफर के दौरान सतर्क रहें और ताज़ा यातायात अपडेट पर नज़र बनाए रखें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




