अल्मोड़ाउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी जिले में मार्गों की स्थिति : प्रशासन की लगातार निगरानी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। जिले में हो रही बरसात के चलते कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग व मार्गों पर मलबा और बोल्डर आने से यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि प्रशासन और बीआरओ की टीमें लगातार मार्गों को खोलने में जुटी हैं।

मुख्य मार्गों की स्थिति :

  1. एनएच-34
यह भी पढ़ें 👉  नशे की बढ़ती लत युवा पीढ़ी के लिए विनाश का रास्ता

हेल्गुगाड और डबरानी के पास मलबा व बोल्डर आने से मार्ग बाधित।

बीआरओ की कार्यवाही जारी, शाम 4:30 बजे तक मार्ग सुचारु होने की संभावना।

नगुण-धरासू से भटवाड़ी-हेल्गुगाड तक मार्ग खुला।

सोनगाड से ऊपर हर्षिल/धराली तक 4×4 वाहनों के लिए यातायात सुचारु।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की

धराली-गंगोत्री तक यातायात बहाल।

  1. एनएच-134

जंगलचट्टी, बनास और जंगलचट्टी से 200 मीटर पहले (कुल 3 प्वाइंट) पर मार्ग बाधित।

एनएच बड़कोट की टीमें मौके पर, मार्ग खोलने का कार्य जारी।

धरासू बेंड से सिलाई बेंड तक यातायात सुचारु।

  1. बड़कोट-डामटा-विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग
यह भी पढ़ें 👉  दमुवाढूंगा जंगल से महिला का संदिग्ध हालात में शव बरामद, दवाई लेने निकली थी घर से

यातायात पूरी तरह सुचारु।

  1. उत्तरकाशी-लंबगांव-घनशाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग

यातायात सुचारु।

मौसम का हाल

जिला मुख्यालय, सभी तहसीलों और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के बादल छाए हुए हैं।प्रशासन द्वारा मार्गों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि साजवान, उत्तरकाशी।