उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी: बारिश और भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फिर ठप

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर उत्तरकाशी की रफ्तार थाम दी है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला और नालूपानी के पास भारी भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पहाड़ों से टूटकर गिरते बोल्डरों और मलबे ने सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया, जिससे आवागमन ठप्प हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जौलजीबी मेले का भव्य शुभारंभ: सीएम धामी की बड़ी घोषणाएँ, भारत-नेपाल की सांस्कृतिक मित्रता को मिला नया आयाम

बीआरओ की टीम युद्धस्तर पर राहत और मार्ग खोलने के कार्य में जुटी है। देर रात तक जवान मशीनों की मदद से मलबा हटाने की कोशिश करते रहे। फिलहाल राजमार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार हो रही बरसात से मुश्किलें और बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भंकोली में भालू का तांडव: 10 भेड़-बकरियों की मौत, 4 घायल

स्थानीय लोग और यात्री लंबे समय से फंसे हुए हैं और मार्ग खुलने की राह देख रहे हैं।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवाण, उत्तरकाशी।