उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी: बारिश और भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फिर ठप

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर उत्तरकाशी की रफ्तार थाम दी है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला और नालूपानी के पास भारी भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पहाड़ों से टूटकर गिरते बोल्डरों और मलबे ने सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया, जिससे आवागमन ठप्प हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा हादसा: आंगन में बर्तन धो रही महिला पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत

बीआरओ की टीम युद्धस्तर पर राहत और मार्ग खोलने के कार्य में जुटी है। देर रात तक जवान मशीनों की मदद से मलबा हटाने की कोशिश करते रहे। फिलहाल राजमार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार हो रही बरसात से मुश्किलें और बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश: बादल फटने से प्रभावित जिलों में राहत-बचाव कार्य तेज करने के आदेश

स्थानीय लोग और यात्री लंबे समय से फंसे हुए हैं और मार्ग खुलने की राह देख रहे हैं।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवाण, उत्तरकाशी।