उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी: बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, खाटू खाल में हाईवे बंद, यात्री फंसे घंटों से इंतज़ार में

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। पहाड़ों में जारी लगातार बारिश आमजन के लिए आफत बन गई है। जगह–जगह भूस्खलन से सड़कें बंद हो गई हैं। ताज़ा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाटू खाल के पास का है, जहां रविवार सुबह करीब दस बजे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। देखते ही देखते रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 48 से अधिक ने कराया चेकअप
खबर का वीडियो देखिए।

यात्रियों की परेशानी इतनी बढ़ गई कि कई लोग घंटों तक वहीं फंसे रहे, जबकि कुछ ने जोखिम उठाकर पैदल ही रास्ता पार करने की कोशिश की।

स्थानीय लोग और यात्री प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई भारी मशीन मौके पर नहीं पहुंची है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की जेसीबी और मशीनें इस समय धराली और हर्षिल के आपदा प्रभावित इलाकों में लगी हुई हैं, जिसके चलते खाटू खाल का रास्ता खोलने में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बड़ा फैसला: UKSSSC नकल प्रकरण की होगी CBI जांच, युवाओं से किया वादा पूरा

डुंडा पुलिस चौकी से सौ मीटर आगे धरासू क्षेत्र में यह भूस्खलन हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस दोनों जगह तैनात है, मगर भारी मशीनरी के अभाव में रास्ता खुलने की उम्मीद कम ही दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बगोरी बनेगा ‘वाइब्रेंट विलेज’, सेब के बगीचे और पर्वतीय नजारों से सजेगा पर्यटन का नया केंद्र

रिपॉर्ट:कीर्ति निधि साजवान, उत्तरकाशी।