उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी: भूस्खलन से खाटूखाल मार्ग ठप, प्रशासन ने युद्धस्तर पर शुरू किया मलवा हटाने का अभियान

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। रविवार सुबह करीब 10–11 बजे खाटूखाल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक हुए भारी भूस्खलन ने लोगों की रफ्तार थाम दी। पहाड़ी से गिरे विशाल बोल्डरों और मलवे ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। अपने गंतव्य की ओर जा रहे यात्रियों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा और कई लोगों को जान जोखिम में डालकर पैदल ही मलबा पार करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हवाई रास्ते से लगातार राहत – जिलाधिकारी बोले, हर परिवार तक पहुँचेगी मदद
वीडियो देखें।

स्थानीय प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन न होने के कारण रविवार को मार्ग नहीं खुल पाया। हालांकि सोमवार सुबह से ही राहत कार्य तेज़ कर दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग की पाँच मशीनें — जिनमें एक पोलैंड और चार जेसीबी शामिल हैं — सड़क से मलवा हटाने में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैर करने आया पर्यटक हादसे का शिकार, रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

पीडब्ल्यूडी के अपर सहायक अभियंता नरेंद्र रावत मौके पर खुद राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोपहर तक मलबा हटा लिया जाएगा और यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: दस दिन बाद भी मलबे में दबी उम्मीदें, आसमान से बरसता डर।

फिलहाल धरासू से खाटूखाल तक का मार्ग पूरी तरह बंद है। प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस डेंजर जोन को सुरक्षित बनाकर लोगों की आवाजाही फिर से सुचारु की जाए।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।