
उत्तरकाशी।लगता है?गुलदारो ने उत्तरकाशी के इलाकों पर अपनी नज़रे गढ़ा ली है।विभिन्न इलाकों में गुलदार की मौजूदगी खतरे की घंटी बजा रही है,जिससे लोग दहशत में है और डरे सहमे भी।ताजा मामला गंगा घाटी से सामने आया जहां गुलदार ने स्कूटी से रात्रि ड्यूटी पर जा रहे एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आज शाम लगभग 06:40 बजे, गंगा घाटी के मुस्टिकसोड मोटर मार्ग, स्थान मंजुल पानी के नीचे, सोनपाल राणा पुत्र धन सिंह राणा (ग्राम मस्ताड़ी, बड़ागाड़ी उप तहसील जोशियाड़ा) स्कूटी से आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी,नाईट ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। घायल सोनपाल को तुरंत जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कल गुरुवार को भी शाम लगभग 7:00 बजे यमुनाघाटी, बड़कोट में एक गुलदार जंगल से निकल कर पुरानी तहसील के पास स्थित स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के सामने केमिस्ट्री की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई समय रहते मेडिकल स्वामी जान बचा कर भाग गया।

वहीं बीते मंगलवार को उत्तरकाशी के डांडा माजफ रोड पर मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ शाम के समय दिखाई दी थी।अपने शावकों के साथ मादा गुलदार बहुत ही खतरनाक हो जाती जरा सा खतरा भांपते ही तुरन्त हमला करती है।वन विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि उन्हें मानव जीवन भी सुरक्षित रखना और गुलदार के परिवार को भी बचाना है।
बावजूद इसके उत्तरकाशी के गंगा,यमुना घाटी के अलावा दूसरे क्षेत्र में भी गुलदार की दस्तक वन विभाग के लिए किसी कड़ी चुनौती से कम नहीं है।गंगा घाटी में गुलदार का हमला हो चुका है।अब अगला कौन? यह डर ग्रामीणों को सता रहा है।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




