उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी में फिर तेज़ी से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, हेलीकॉप्टर से गर्भवती महिला को पहुंचाया गया अस्पताल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। बारिश थमते ही हर्षिल-धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे हर्षिल की गर्भवती महिला सोनम को प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड पहुंचाया, जहां से उन्हें तुरंत एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ, शहीदों को दी श्रद्धांजलि और परिजनों को किया सम्मानित

इस बीच मातली से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए लगातार रसद, खाद्य सामग्री और जरूरी सामान भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल और राहतकर्मी पूरी समन्वय के साथ जुटे हैं, ताकि हर प्रभावित को समय पर इलाज, भोजन और सुरक्षित ठिकाना मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व पर्यटन दिवस पर कार्बेट प्रशासन का ग्राम जमरिया में ईको-टूरिज्म व स्वरोजगार पर फोकस

राहत कार्य की इस तेज़ गति ने आपदा पीड़ितों में एक नई उम्मीद जगा दी है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।