उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी में यूट्यूबर पत्रकार रहस्यमयी ढंग से लापता, कार गंगा में मिली

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी में एक रहस्यमयी और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय यूट्यूबर पत्रकार राजीव प्रताप गुरुवार रात करीब 11 बजे गंगोरी के लिए निकले, लेकिन शुक्रवार सुबह तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों के मुताबिक, राजीव अपनी कार लेकर गए थे, लेकिन समय बीतने के बावजूद वह वापस नहीं लौटे। चिंतित परिवार ने उनकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई, और आसपास के रिश्तेदारों व मित्रों के माध्यम से खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ, पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

जानकारी के अनुसार, उनकी कार गंगा नदी में बहती हुई मिली, लेकिन पत्रकार का कोई अता-पता नहीं चल सका। इस घटना ने स्थानीय लोगों में खौफ और चिंता की लहर दौड़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बरसी आफ़त: 15 की मौत, 16 लापता – देहरादून में सबसे बड़ा कहर

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें खोजबीन में जुटी हैं, और पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को राजीव प्रताप के बारे में कोई जानकारी हो या उन्हें कहीं देखा गया हो, तो तुरंत 8755047730 पर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में दरिंदगी का शिकार बनी आठवीं की छात्रा, डॉग स्क्वॉड ‘टाइगर’ ने खोली गुत्थी, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

राजीव की तलाश जारी है, और इस रहस्यमयी मामले ने उत्तरकाशी में सस्पेंस और चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान, उत्तरकाशी।