उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी में संकट गहराया: स्यानाचट्टी पूरी तरह जलमग्न, यमुना पर बनी झील का जलस्तर लगातार बढ़ा

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर स्थित स्यानाचट्टी इन दिनों भीषण आपदा का सामना कर रहा है। यमुना नदी पर बने अस्थायी झील का जलस्तर लगातार बढ़ने से कस्बा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। गुरुवार देर शाम तक भी झील के मुहाने को खोलने की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। प्रशासन और राहत-बचाव टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन हाईवे पर बना मोटर पुल डूबने की कगार पर है, जिससे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें खरादी में ही फंसी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: दूध-दही और मक्खन से देवताओं का अभिषेक, अनोखे मेले में झलकती सदियों पुरानी परंपरा

60 लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट

जलस्तर बढ़ने के बाद स्यानाचट्टी में मौजूद करीब 60 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं, कुथनौर और खरादी के लोग भी एहतियातन अपने-अपने गांव लौट गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने इलाके के होटल और आवासीय भवन खाली करवा दिए हैं।

कुपड़ा खड्ड से आया मलबा बना संकट

स्यानाचट्टी के समीप कुपड़ा खड्ड में मलबा और बोल्डर गिरने से यमुना नदी का प्रवाह बाधित हो गया, जिससे करीब 400 मीटर लंबी और 300 मीटर चौड़ी झील बन गई। साफ मौसम के बावजूद गुरुवार को एक बार फिर खड्ड से भारी मलबा आने पर जलप्रवाह पूरी तरह थम गया। नतीजतन झील का जलस्तर बढ़ने से कस्बे में पानी भर गया।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री धामी और विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से जोड़ा संदेश

राहत-बचाव कार्य में मुश्किलें

हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर डटी हैं। मगर स्यानाचट्टी का पुल जलस्तर में डूबने के कारण राहत कार्य बाधित है। उधर, सिंचाई विभाग नदी के प्रवाह को पोकलैंड मशीनों से चैनलाइज करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कुपड़ा खड्ड से लगातार आ रहा मलबा इस काम में रुकावट बन रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-बेतालघाट घटनाओं पर सख्त सीएम धामी, सीबीसीआईडी जांच व अफसरों का तबादला

ग्रामीण खुद पहुंचे सुरक्षित ठिकानों पर

खतरे को भांपते हुए स्थानीय लोग कुथनौर, खरादी और आसपास के तटवर्ती इलाकों से अपने मूल गांव – स्यालना, पुजारगांव, पाली, भंसाड़ी और खनेड़ा – की ओर शिफ्ट हो गए हैं। फिलहाल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।