उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी में सेवा पखवाड़ा का रंगारंग आगाज

ख़बर शेयर करें

डुंडा ब्लॉक में मुख्य कार्यक्रम, जनकल्याण योजनाओं की बरसी सौगातें

उत्तरकाशी। जनपद में सेवा पखवाड़ा 2025 की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ हुई। डुंडा ब्लॉक में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर स्वच्छता अभियान, बहुउद्देश्यीय शिविर और स्वास्थ्य पखवाड़ा जैसी गतिविधियां आयोजित हुईं। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, विभिन्न जांचें और निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। जरूरतमंदों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय व स्थायी निवास प्रमाण पत्र मौके पर ही प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर प्रतिबंधित मांस बवाल : पुलिस ने दो और आरोपियों को दबोचा, अब तक चार जेल भेजे गए

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश से प्रसारित उद्बोधन भी जनपदभर में सीधा प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान समेत कई योजनाओं का शुभारंभ किया।

लाभार्थियों को मिली सौगातें

स्वास्थ्य विभाग ने 59 लोगों का परीक्षण किया।

आयुर्वेद विभाग ने 120, जबकि होम्योपैथिक विभाग ने 107 लोगों की जांच कर औषधियां वितरित कीं।

26 लोगों की हीमोग्लोबिन व टीबी जांच हुई।

राजस्व विभाग ने 26 जाति प्रमाण पत्र और 24 निवास प्रमाण पत्र जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  बिल लाओ, इनाम पाओ’ मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में जीएसटी योजना का मेगा लकी ड्रॉ 31 अक्टूबर को

कृषि एवं उद्यान विभाग ने 81 किसानों-बागवानों को योजनाओं की जानकारी दी।

समाज कल्याण विभाग ने जरूरतमंदों को छड़ी और कान की मशीन उपलब्ध कराई।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने 3 मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित कीं।

आपदा प्रभावित परिवारों को ₹6,500-6,500 की धनराशि प्रदान की गई।

शादी अनुदान योजना के तहत 3 लाभार्थियों को ₹50,000-50,000 और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 2 महिलाओं को ₹20,000-20,000 के चेक सौंपे गए।

अपने संबोधन में विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सेवा पखवाड़ा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और गांवों को मॉडल गांव बनाने की दिशा में काम करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ईगास पर्व पर झूम उठा उत्तरकाशी — भैलो की लौ में नाची लोकसंस्कृति

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा, खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, मुख्य कृषि एवं उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।सेवा पखवाड़ा जनपद में 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चलता रहेगा।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।