उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालमनोरंजन

उत्तराखंड के गुमनाम वन योद्धाओं की कहानी अब बड़े पर्दे पर

ख़बर शेयर करें

विधायक आवास हल्द्वानी में फिल्म ‘डीएफओ डायरी – फॉरेस्ट वॉरियर्स’ का पोस्टर लॉन्च, एफटीआई ऑडिटोरियम में ट्रेलर रिलीज

हल्द्वानी।उत्तराखंड के जंगलों की आग, वनकर्मियों का साहस और प्रकृति को बचाने की जद्दोजहद अब बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। इसी थीम पर आधारित एपिसोडिक फिल्म ‘डीएफओ डायरी – फॉरेस्ट वॉरियर्स’ का पोस्टर सोमवार को विधायक आवास हल्द्वानी में लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख शांति भट्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर फिल्म की ओर से एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संजय मैठाणी, सुषमा भारद्वाज और हर्षिता कोहली ने प्रतिभाग किया। वहीं, फिल्म का ट्रेलर एफटीआई हल्द्वानी ऑडिटोरियम में भव्य रूप से लॉन्च किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डांडिया की रंगीन धुनों के बीच हुई शांतिकुंज कल्याण समिति की अर्धवार्षिक बैठक

वन रक्षकों की सच्ची गाथा

यह फिल्म उत्तराखंड के उन गुमनाम नायकों की कहानी है जो जंगलों की आग और शिकारी खतरों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं।
फिल्म का कथानक वर्ष 2024 के बिन्सर अग्निकांड से प्रेरित है — जब अल्मोड़ा जिले के बिन्सर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में भीषण आग बुझाते हुए कई वनकर्मी और ग्रामीण शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हनीमून मर्डर पार्ट-2 टल गया!” — ऋषिकेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी रंगेहाथ पकड़ी गई प्रेमी संग

कहानी, गीत और दृश्य – सब उत्तराखंड से प्रेरित

‘डीएफओ डायरी – फॉरेस्ट वॉरियर्स’ एक रोमांचक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है, जिसे कुमाऊँ हिमालय की सुरम्य वादियों – नैनीताल, भवाली, पंगोट, रामगढ़ और मुक्तेश्वर में फिल्माया गया है।
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी उत्तराखंड के ओक-पाइन के जंगलों, झीलों और धुंध से लिपटी घाटियों को जीवंत करती है। हिमालय इस फिल्म में सिर्फ पृष्ठभूमि नहीं, बल्कि एक जीवंत पात्र के रूप में नजर आता है — जिसमें सौंदर्य भी है और संघर्ष भी है।

फिल्म का क्रिएटिव दल

लेखक–निर्देशक: महेश भट्ट

निर्माता: सज्जू लाल टी.आर.

यह भी पढ़ें 👉  अब जनता को सीधे मिलेगा जीएसटी का फायदा — सात दिन में रिफंड, तीन दिन में रजिस्ट्रेशन।

कॉन्सेप्ट: बीजू लाल (IFS)

क्रिएटिव प्रोड्यूसर: आयुष्मान भट्ट

कैमरा: मनोज सती, संतोष पाल

संपादन: आयुष्मान, आलोक सिंह

पटकथा: ऋतुराज

संगीत: अमित वी. कपूर, विनय कोचर, मन चौहान

स्वर: पद्मश्री कैलाश खेर, बीजू लाल (IFS)

कास्टिंग: सौरभ मिश्रा

कॉस्ट्यूम: काजल सिंह

फाइट डायरेक्शन: अरुण सिंह

एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: संजय मैठाणी

मुख्य संदेश

फिल्म प्रकृति संरक्षण की भावना को समर्पित है — यह उन “फॉरेस्ट वॉरियर्स” की दास्तां है जो हर दिन जंगल, जानवर और जलवायु के लिए जंग लड़ते हैं।
राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर रिलीज हो रही यह फिल्म पैन-इंडिया स्तर पर प्रदर्शित की जाएगी।