
देहरादून।उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले हजारों युवाओं के लिए अब सुनहरा अवसर आने वाला है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में विभिन्न विभागों के समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की गई है।
इस बार कुल 14 बड़ी परीक्षाओं का कार्यक्रम तय किया गया है, जिनमें वन दारोगा, सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक, कनिष्ठ सहायक, वाहन चालक, तकनीकी पदों सहित 1000 से अधिक रिक्तियां शामिल हैं।

मुख्य भर्तियां और प्रस्तावित तिथियां
वन दारोगा (124 पद) – परीक्षा तिथि: 28 अक्टूबर 2025
सहायक लेखाकार / समीक्षा अधिकारी / वैयक्तिक सहायक – 17 नवंबर 2025
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (20 पद) – 15 दिसंबर 2025
सहायक अध्यापक (128 पद) – विज्ञापन 12 सितंबर 2025, परीक्षा 18 जनवरी 2026
विशेष तकनीकी पद (62 पद) – विज्ञापन 26 सितंबर 2025, परीक्षा 1 फरवरी 2026
वाहन चालक (37 पद) – परीक्षा 22 फरवरी 2026
कृषि विभाग (212 पद) – परीक्षा 15 मार्च 2026
सहायक लेखाकार (36 पद) – विज्ञापन 14 नवंबर 2025, परीक्षा 29 मार्च 2026
कनिष्ठ सहायक व वैयक्तिक सहायक (386 पद) – विज्ञापन 5 दिसंबर 2025, परीक्षा 10 मई 2026
आईटीआई संबंधित पद (41 पद) – परीक्षा 31 मई 2026
विज्ञान विषय से जुड़े पद (4 पद) – परीक्षा 7 जून 2026
स्नातक स्तरीय परीक्षा (48 पद) – परीक्षा 21 जून 2026

युवाओं के लिए सुनहरा मौका
UKSSSC की इस घोषणा से स्पष्ट है कि आने वाला साल युवाओं के लिए रोजगार की बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। आयोग जल्द ही सभी पदों के लिए विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
यह भर्तियां न केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाएंगी, बल्कि राज्य में विकास की गति को भी नई दिशा देंगी।
अब हर उस युवा का सपना पूरा होने जा रहा है जो वर्षों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है।
तो तैयार हो जाइए – 2025-26 उत्तराखंड के युवाओं के लिए बनेगा करियर बनाने का साल।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







