उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: शिक्षा विभाग में 2,364 पदों पर भर्ती, स्थानीय युवाओं को मिलेगा मौका

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका सामने आया है। राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि विद्यालयी शिक्षा विभाग में 2,364 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। खास बात यह है कि इन पदों को आउटसोर्स के जरिए भरा जाएगा और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्ट्रोक से बचाव के लिए समय पर पहचान और स्वस्थ जीवनशैली जरूरी, मैक्स अस्पताल देहरादून में वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर जागरूकता कार्यक्रम

कहाँ होंगी भर्तियाँ?

विद्यालयी शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में

महानिदेशालय कार्यालय

निदेशालय माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा और अकादमिक शोध

एससीईआरटी, बोर्ड कार्यालय रामनगर

मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय (गढ़वाल और कुमाऊँ)

यह भी पढ़ें 👉  जागेश्वर धाम को मिलेगा दिव्य-भव्य स्वरूप — सीएम धामी ने किए 76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, मास्टरप्लान की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश

सभी डायट, मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय

बेसिक शिक्षा कार्यालय

भर्ती मानक तय

1000 से अधिक छात्र संख्या वाले इंटर कॉलेजों में: 2 परिचारक, 1 सफाई कर्मी और 1 चौकीदार

500 से 1000 छात्र संख्या वाले कॉलेजों में: 1 परिचारक और 1 चौकीदार

500 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल/कॉलेज: 1 चौकीदार

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में भड़का विरोध, हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और हेट स्पीच पर कार्रवाई की उठी मांग

नए उच्चीकृत स्कूलों में भी एक-एक चौकीदार का पद स्वीकृत

युवाओं को क्या मिलेगा?

मासिक वेतन ₹15,000

नियुक्तियों में आरक्षण नियमों का पालन

स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए ताकि जल्द ही युवाओं की नियुक्ति हो सके।