उत्तराखंडगढ़वालचमोली

उत्तराखंड फिर डूबा आफ़त की बारिश में, चमोली के थराली में बादल फटा – तबाही के निशान हर ओर!

ख़बर शेयर करें

चमोली।उत्तराखंड पर आसमान से आफ़त थमने का नाम ही नहीं ले रही। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना को कुछ दिन भी नहीं बीते थे कि अब देर रात चमोली ज़िले के थराली तहसील में बादल फट गया। देखते ही देखते सड़कों पर मलबे का अंबार लग गया, मकान ढह गए और हालात बद से बदतर हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देश के वीर सपूत सूरज सिंह नेगी शहीद — बारामूला में ड्यूटी के दौरान क्रॉस फायरिंग में वीरगति प्राप्त सैनिक सम्मान के साथ पंचतत्व में हुए विलीन।
देखिए वीडियो।

एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, वहीं 15 से ज़्यादा दुकानें तबाह हो गईं। सड़कें जगह-जगह बंद पड़ी हैं और भारी मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है।

चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और अधिकारियों संग आपदा प्रभावितों की मदद को लेकर बैठक की। फिलहाल कुलसारी को अस्थायी ठिकाना बनाया गया है, जहां प्रभावित परिवारों को शिफ्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के गुमनाम वन योद्धाओं की कहानी अब बड़े पर्दे पर

आपदा की ख़बर फैलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सक्रिय हो गए। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि “एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन मौके पर हैं, मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हुए हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी लोग सुरक्षित रहें।”

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन किया, महिलाओं और ग्रामीण उद्यमियों को आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर

थराली में अचानक आई इस तबाही ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पहाड़ अब प्राकृतिक आपदाओं की लगातार मार झेलने को अभिशप्त हो गए हैं?