
देहरादून/मसूरी/ऋषिकेश/विकासनगर।
उत्तराखंड के पहाड़ों पर बरसी आफ़त ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सहस्त्रधारा और मालदेवता में बादल फटने से लेकर टोंस नदी में मजदूरों के बहने, मसूरी में पर्यटकों की परेशानी, ऋषिकेश में सड़कें और रेलवे ट्रैक डूबने तक—पूरा प्रदेश कुदरत की मार झेल रहा है। इस बीच विकासनगर से भी राहत की खबर सामने आई है जहां NDRF ने बहादुरी दिखाते हुए एक युवक की जान बचाई।
सहस्त्रधारा-मालदेवता: बादल फटने से तबाही
सहस्त्रधारा और मालदेवता में बादल फटने से सौंग नदी विकराल रूप में बह निकली। सड़कें टूट गईं, कई होटल और दुकानें बह गए और कारें मलबे में दब गईं। SDRF और PWD की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं।

टोंस नदी में मजदूर बहे, वीडियो वायरल
दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार दस मजदूर टोंस नदी के बीच फंस गए। मदद की गुहार लगाते मजदूर अचानक तेज बहाव में बह गए। SDRF और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

पौंधा में फंसे छात्र-छात्राओं का रेस्क्यू
देवभूमि इंस्टीट्यूट, पौंधा में जलभराव से 200 से अधिक छात्र-छात्राएं फंस गए थे। SDRF ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला।
मसूरी में एडवाइजरी, पर्यटकों को मुफ्त ठहराव
भारी बारिश के मद्देनज़र प्रशासन ने मसूरी में सभी होटलों और होम-स्टे में ट्रैवल रोकने की एडवाइजरी जारी की। होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों को मुफ्त में ठहरने की व्यवस्था की। धर्मशालाओं और गुरुद्वारों में भी प्रशासन ने सुरक्षित ठिकानों पर लोगों को शिफ्ट किया। नगर पालिका की बसों से पर्यटकों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।

ऋषिकेश में जलजमाव और तबाही
ऋषिकेश-हरिद्वार बायपास रोड पर मनसा देवी क्षेत्र जलमग्न हो गया, रेलवे ट्रैक तक पानी भर गया। ऋषिकेश-चंबा मार्ग भीनु के पास बारिश से बह गया। नागणी के पास हैवल नदी किनारे बना दो कमरों का होटल ढह गया। शिवाजी नगर में ब्रह्मा नदी के उफान से घरों में पानी घुस गया।

विकासनगर: युवक ने पोल पर चढ़कर बचाई जान, NDRF ने सुरक्षित निकाला
प्रेमनगर चौकी क्षेत्र से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने पर एक युवक बीच धारा में लगे 33 केवी के पोल पर चढ़ गया। सूचना पर तुरंत NDRF की टीम मौके पर पहुंची और युवक को सकुशल बाहर निकाला। यह दृश्य देखकर लोगों ने राहत की सांस ली।

सीएम धामी का दौरा और केंद्र का सहयोग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कहा कि “प्रदेश आपदा की चपेट में है, लेकिन राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।” पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




