
पौड़ी/कोटद्वार। उत्तराखंड में भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है। शनिवार को पौड़ी जनपद के कोटद्वार में बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया। सवारियों से भरी बोलेरो पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर पड़ा, जिससे वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिद्धबली बैरियर के पास टूटी आफत
जानकारी के अनुसार, यह हादसा 4 अगस्त को पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ नेशनल हाईवे पर कोटद्वार के सिद्धबली बैरियर के पास हुआ। बोलेरो वाहन (UK 11 TA 1610) दुगड्डा से सवारियों को लेकर कोटद्वार की ओर आ रहा था। इसी दौरान, पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर टूटकर सीधे बोलेरो पर आ गिरा।
बोलेरो चकनाचूर, यात्री कुचले गए
पत्थर की चपेट में आने से बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग कुचल गए। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया।
सीओ कोटद्वार की अपील: बारिश में न करें लापरवाही
कोटद्वार की सीओ निहारिका सेमवाल ने कहा कि लगातार बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने सभी यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें और अत्यधिक सतर्कता बरतें।
मुख्य बिंदु (Highlights):
हादसा सिद्धबली बैरियर के पास हुआ
बोलेरो में कुल 6 लोग सवार थे
2 की मौके पर मौत, 4 गंभीर घायल
पुलिस और प्रशासन ने मौके पर किया रेस्क्यू
यात्रियों से की गई सतर्कता बरतने की अपील
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







