
देहरादून।उत्तराखंड में आज जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का निर्णायक मुकाबला होने जा रहा है। सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद तुरंत मतगणना होगी और शाम या देर रात तक नतीजों का ऐलान हो जाएगा।
हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में हो रहे इस चुनाव में बीजेपी पहले ही 5 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और 17 ब्लॉक प्रमुख पद निर्विरोध जीत चुकी है। ब्लॉक प्रमुख के कुल 84 पदों पर दांव है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है—मतदान केंद्र और गिनती स्थल से 100 मीटर के अंदर केवल प्रत्याशी, निर्वाचन कर्मी और अधिकृत अधिकारी ही प्रवेश कर पाएंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा चरण 28 जुलाई को हुआ था, जबकि 31 जुलाई को पहले चरण की मतगणना पूरी हो चुकी थी। अब नज़रें आज के नतीजों पर हैं, जो तय करेंगे कि सत्ता की बाज़ी किसके हाथ जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







