उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

उत्तराखंड में पेपर लीक पर उबाल: महिला एकता मंच का मालधन में जुलूस प्रदर्शन 28 सितंबर को

ख़बर शेयर करें

रामनगर।राज्य में लगातार सामने आ रहे परीक्षा पेपर घोटालों के खिलाफ महिला एकता मंच अब सड़कों पर उतरने जा रहा है। संगठन ने घोषणा की है कि आगामी 28 सितंबर को सुबह 11 बजे मालधन नं. 2 पुलिस चौकी के पास से जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

महिला एकता मंच की नेत्री विनीता टम्टा ने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, युवाओं, महिलाओं और आम नागरिकों से भारी संख्या में शामिल होकर इस आंदोलन को मज़बूती देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  परीक्षा से पहले सेंटर में छिपाया मोबाइल, खालिद मलिक ने किया पेपर लीक का खुलासा

बैठक में बोलते हुए भगवती आर्य ने कहा कि “उत्तराखंड में नकल माफिया और भाजपा सरकार का गठजोड़ खुलकर सामने आ चुका है। मेहनतकश छात्र कर्ज लेकर परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, और माफिया लाखों रुपये लेकर पेपर बेच देते हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक ने सरकार की नाकामी को फिर उजागर कर दिया है।”

यह भी पढ़ें 👉  जंगलों से घिरे पटरानी गांव का हाई स्कूल बंद करने पर भड़का जनाक्रोश, शिक्षा बचाने सड़क पर उतरे ग्रामीण

वहीं सरस्वती जोशी ने आरोप लगाया कि “भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार ने युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है। सत्ता के प्रभाव से नेताओं के बेटे-बेटियां आलीशान जिंदगी जी रहे हैं, जबकि आम जनता के बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं। अब इसे बदलना ही होगा।”

रेखा शाह ने कहा कि जागरूक नागरिक होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार की शह पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। वहीं ममता आर्य ने मांग उठाई कि रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित किया जाए और रोजगार की गारंटी का कानून बने।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: परीक्षा में लापरवाही पर गिरी गाज, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी तत्काल निलंबित

बैठक में देवी आर्य, रंजनी आर्य, कौशल्या चुनियाल, रेखा शाह, भगवती आर्य, विनीता टम्टा समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।