उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

उत्तराखंड में फिर एक सड़क दुर्घटना रोडवेज बस भीमताल के पास पाँच सौ मीटर खाई में गिरी चार की मौत इक्कीस लोग घायल।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया।एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।हादसे में 4 की मौत 21 यात्री घायल हो गए।जानकारी के अनुसार 25 यात्री बस में सवार बताए जा रहे हैं।सूचना पाकर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया सभी घायलों और मृतकों का रेस्क्यू कर नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस आज सुबह पिथौरागढ़ से प्रातः पांच बजे हल्द्वानी के लिए निकली थी।लगभग शाम चार से पांच बजे के बीच यह बस भीमताल के निकट मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई और 21 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।बस में 25 लोग यात्रा कर रहे बताए जा रहे है।बस गिरने के बाद यात्रियों की चिल्ली पुकार सुन कर स्थानीय लोग और आवागमन कर रहे यात्री पहुंचे और तुरन्त स्थानीय पुलिस को दुर्घटना से अवगत कराया।सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरु किया।रस्सी और अन्य इक्यूपमेंट एवं मौजूद लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की समीक्षा की।

घायलों को नज़दीकी अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया।जबकि पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर उनकी शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया।मृतकों में (1)गंगा धामी (48 वर्ष), पत्नी खड़क सिंह, निवासी खेला धारचूला, (2)खड़क सिंह (55 वर्ष), पुत्र जय सिंह, निवासी खेला धारचूला,(3) सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58 वर्ष), पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू, निवासी ग्राम टिमटिया, तेजम, पिथौरागढ़ (4)दक्ष पंत (6 वर्ष), पुत्र विनोद पंत, निवासी ग्राम सिमाइल, बेरीनाग, हाल निवासी पिथौरागढ़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के बसई गांव में स्थित दिव्यांग स्कूल में बढ़ती ठंड के मद्देनज़र बच्चों को स्वेटर वितरित किए।

वहीं सीएम धामी ने बस दुर्घटना के मृतकों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने का ऐलान किया। जिसमें मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹3 लाख और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को ₹15- ₹25 हजार के बीच राहत राशि प्रदान की जाएगी।