उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में बरसी आफ़त: 15 की मौत, 16 लापता – देहरादून में सबसे बड़ा कहर

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड में मंगलवार की बारिश तबाही बनकर टूटी। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में नदियों के उफान ने हाहाकार मचा दिया। अकेले देहरादून में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि राज्यभर में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। 16 लोग अब भी लापता हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है।

सबसे बड़ा हादसा – आसन नदी ने छीनी कई जिंदगियां

देहरादून के सभावाला क्षेत्र में आसन नदी अचानक उफान पर आ गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूर बह गए। इनमें से 8 के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई की तलाश अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति मुर्मू के नैनीताल दौरे की तैयारियां पूरी — सुरक्षा से लेकर साज-सज्जा तक प्रशासन अलर्ट

बरामद मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. सोमवती पत्नी हरचरण (65), निवासी मुरादाबाद, यूपी

2. रीना पत्नी होराम (30), निवासी मुरादाबाद, यूपी

3. मदन पुत्र भरत (50), निवासी मुरादाबाद, यूपी

4. नरेश पुत्र कुंमर सैन (50), निवासी मुरादाबाद, यूपी

5. हरिचरण पुत्र फूल सिंह (60), निवासी मुरादाबाद, यूपी

6. किरन पत्नी अमरपाल (60), निवासी मुरादाबाद, यूपी

7. रानी पुत्री हीरा लाल सैनी (18), निवासी संभल, यूपी

8. फरमान पुत्र इदरिश (30), निवासी परवल, देहरादून

 रेस्क्यू किए गए लोग

प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए समय रहते दो लोगों को बचा लिया।

1. अमन पुत्र नरेश (17), निवासी मुरादाबाद, यूपी

यह भी पढ़ें 👉  फसल के आंकड़े तय करेंगे किसानों का भविष्य कालाढूंगी में एडीएम ने की धान की क्रॉप कटिंग

2. अमरपाल पुत्र गिरवीर (40), निवासी मुरादाबाद, यूपी

अब भी लापता

अब तक 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

1. राजकुमार पुत्र हरचरण (26), निवासी मुरादाबाद, यूपी

2. हुराम पुत्र हरचरण (22), निवासी मुरादाबाद, यूपी

3. सुन्दरी पत्नी मदनपाल (35), निवासी मुरादाबाद, यूपी

4. नीता पुत्री हीरालाल (16), निवासी संभल, यूपी

देहरादून-ऋषिकेश में तबाही का मंजर

प्रेमनगर, सहस्त्रधारा और मजयाड़ा क्षेत्र में मकान, दुकानें और सड़कें बह गईं।

रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर रहीं।

ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर खतरे की रेखा पार कर गया।

प्रशासन सतर्क – सीएम और पीएम भी सक्रिय

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, कहा—उनका राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण बना रहेगा प्रेरणा स्रोत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों को हर मदद का भरोसा दिया।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 20 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 17 और 18 सितंबर को देहरादून व बागेश्वर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।