
रुद्रपुर/सितारगंज।उधम सिंह नगर जिले के शक्तिगढ़ क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग ने एहतियातन बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पोल्ट्री फार्म की 1708 मुर्गियों का वध कर गहरी मिट्टी में दफनाया। इसके बाद फार्म को पूरी तरह से सैनिटाइज कर सील कर दिया गया।
21 अगस्त को अचानक मुर्गियों के मरने की सूचना प्रशासन को मिली थी। जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे गए सैंपलों में 23 अगस्त को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित फार्म को केंद्र बिंदु मानकर 1 किलोमीटर क्षेत्र को “संक्रमित जोन” और 10 किलोमीटर क्षेत्र को “सतर्कता जोन” घोषित कर दिया है।

भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, अगले तीन महीने तक लगातार निगरानी और स्क्रीनिंग ड्राइव चलेगी। इस दौरान भोपाल से आने वाली रिपोर्ट्स के आधार पर ही यह तय होगा कि क्षेत्र को बर्ड फ्लू मुक्त घोषित किया जा सकता है या नहीं।
प्रशासन ने आसपास के सभी पोल्ट्री फार्मर्स को सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग को स्क्रीनिंग तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







