उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन से हाईवे बंद, कई जिलों में अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरस रही है। एनएच 134 बडीया में भूस्खलन और सड़क कटाव के चलते मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। राहत की बात यह है कि मशीनरी मौके पर तैनात कर दी गई है और प्रशासन को उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे तक यातायात बहाल कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ उदय सम्मान में सीएम धामी ने रुद्रपुर व तराई क्षेत्र के विकास योजनाओं का किया अवलोकन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित

भारी बारिश का असर सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है—गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) भी मलबा गिरने से बाधित हो गया है, जिससे चारधाम यात्रा और स्थानीय लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण: उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा में नई क्रांति

वर्तमान स्थिति

एनएच 134 (बडीया): भूस्खलन और सड़क कटाव, आवाजाही ठप

मशीनरी तैनात: मार्ग दोपहर तक खुलने की उम्मीद

गंगोत्री-यमुनोत्री NH: मलबे से बाधित

प्रभावित जिले

उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चम्पावत में हालात गंभीर बने हुए हैं। वहीं चमोली जिले में 36 से ज्यादा मोटर मार्ग अब भी बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिंजरे में फंसते–फंसते बचा आदमखोर, शिकार चट कर भागा गुलदार

मौसम अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में आज भी कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और बिना जरूरी काम के यात्रा न करने की अपील की है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।