उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में मौसम का नया मिज़ाज: राहत के बाद फिर बरसेंगे बादल, 12 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट!

ख़बर शेयर करें

देहरादून: कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच आज उत्तराखंडवासियों को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के ताज़ा अनुमान के मुताबिक, 9 सितंबर को राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि मैदानी जिलों के लिए फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन बादलों की गरज और बिजली चमकने की संभावना बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नौगांव में अतिवृष्टि से तबाही, राहत-बचाव टीमों ने संभाली स्थिति

आने वाले दिन और खतरनाक!
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 सितंबर को उत्तराखंड का मौसम करवट लेगा। इस दिन पर्वतीय जनपदों के साथ-साथ उधम सिंह नगर में भी तेज़ से अति-तेज़ बारिश हो सकती है।

12 सितंबर को फिर सक्रिय होगा मानसून
सबसे अहम बात ये है कि 12 सितंबर को पूरे राज्य में मानसून दोबारा सक्रिय हो जाएगा। देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में भी तेज़ वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार जनजाति समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध - मुख्यमंत्री धामी

तापमान में हल्का बदलाव

देहरादून: अधिकतम 29°C, न्यूनतम 24°C (1 डिग्री की बढ़त)

हरिद्वार: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 26°C

रुद्रपुर: अधिकतम 33°C, न्यूनतम 27°C

काशीपुर: अधिकतम 33°C, न्यूनतम 27°C

यह भी पढ़ें 👉  9 वर्षीय मासूम की कोबरा के डंसने से दर्दनाक मौत, गोजानी में मचा कोहराम

हल्द्वानी: अधिकतम 30°C, न्यूनतम 24°C

राहत के बाद फिर से भारी बारिश की दस्तक तैयार है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहना होगा।