उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की महत्वपूर्ण बैठक कल हल्द्वानी में, 25 साल बाद राज्य की दशा पर होगी चर्चा

ख़बर शेयर करें

रामनगर।राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड की दशा दिशा एवं राज्य आंदोलनकारी की समस्याओं को लेकर कल रविवार अपराह्न 12:00 बजे हल्द्वानी के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।


राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य गठन को 25 वर्ष पूरे होने वाले हैं लेकिन राज्य की अवधारणा से जुड़े सवाल राजधानी, शिक्षा ,स्वास्थ्य,रोजगार, पलायन,विस्थापन पानी जवानी भ्रष्टाचार जस के तस बने हुते हैं बल्कि विकराल रूप ले चुके हैं,ऐसे में जब सरकार राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती के नाम पर समारोह इवेंट का आयोजन कर रही हो तो ऐसे में राज्य आंदोलनकारी का दायित्व बनता है कि वह सरकार से राज्य की अवधारणा से जुड़े उन तमाम सवालों पर जवाब मांगे कि आज 25 साल बाद भी हमारा उत्तराखंड बदहाल क्यों है।
राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने नैनीताल जनपद से जुड़े सभी राज्य आंदोलनकाआरिइयों से अपील की है कि वे कल 12:00 बजे हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  सात घरों में जली खुशियों की लौ — खटीमा में मुस्लिम समाज का पहला सामूहिक निकाह!

उत्तराखंड की दशा दिशा एवं राज्य आंदोलनकारीयों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 2 नवंबर रविवार को हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह नैनीताल रोड निकट बुद्ध पार्क में 12:00 बजे आहूत की गई है। जनपद नैनीताल के सभी राज्य आंदोलनकारी से निवेदन है कि अपराह्न 12:00 बजे हल्द्वानी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचने की कृपा करें।