उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती: समाजवादी लोक मंच ने ग्राम हिम्मतपुर व टेड़ा में किया व्यापक जन संपर्क अभियान

ख़बर शेयर करें

रामनगर/हिम्मतपुर।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती को लेकर समाजवादी लोक मंच ने आज ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल और टेड़ा गांव में बैठकों का आयोजन कर जन संपर्क अभियान को और व्यापक बनाया।

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि उत्तराखंड की स्थापना के लिए 42 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी कुर्बानी इस लिए थी कि उत्तराखंड का विकास हो, न कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों द्वारा राज्य को तबाह किया जाए। मुनीष ने सरकार पर आरोप लगाया कि सिल्वर जुबली के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जबकि जनता के हालात बदत्तर हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, अनियंत्रित पर्यटन, जल विद्युत परियोजनाओं और आल बेदर रोड जैसी समस्याओं ने पहाड़ और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है। साथ ही, नौजवानों को रोजगार की जगह लाठी-डंडे दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य रजत जयंती समारोह की तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुनीष ने कहा कि भाजपा सरकार लव जेहाद, लैंड जेहाद जैसे झूठे मुद्दे गढ़कर समाज में सांप्रदायिक विभाजन पैदा कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, वनाधिकार कानून 2006 और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन में बोले सीएम धामी — “सैनिक की शहादत का कोई मोल नहीं, उत्तराखंड वीरता की भूमि है”

सरस्वती जोशी ने बताया कि 9 नवंबर को आयोजित होने वाले जन सम्मेलन की सफलता के लिए एक दर्जन से अधिक बैठकों का आयोजन किया गया, साथ ही पर्चा-पोस्टर वितरण कर व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया गया है।

गिरीश चंद्र ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे 9 नवंबर को सुबह 11 बजे पायते वाली रामलीला, रामनगर में अवश्य पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में गंगा यमुना घाटी समेत अन्य क्षेत्र में गुलदार सक्रिय,गंगा घाटी में गुलदार ने नाइट ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारी को बनाया निशाना।

कार्यक्रम में उपपा नेता पीसी तिवारी, गांधीवादी नेता इस्लाम हुसैन, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष तरुण जोशी, जन कवि बल्ली सिंह चीमा, किसान नेता अवतार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
जन संपर्क अभियान में ललिता रावत, माया रावत, रेखा जोशी, किशन शर्मा, कौशल्या, ललित उप्रेती, भगवती, कविता नेगी, गंगा, विमला, शांति आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।