उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वाल

उत्तराखण्ड में मौसम का कहर: 7 जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी कल 2 सितंबर को रहेंगे बंद।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखण्ड इन दिनों भीषण बारिश की चपेट में है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच सबसे बड़ी खबर यह सामने आई है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एहतियातन राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चम्पावत और नैनीताल जिलों के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार, 2 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में सोशल मीडिया टीम से ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान

यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।