उत्तराखंडकोरोनादेहरादून

उत्तराखण्ड में शुक्रवार को कोरोना के 868 नये मामले सामने आये।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड में आज 868 नये मामले कोरोना के सामने आये है।प्रदेश मे अब कोरोना का आँकड़ा 38 हज़ार के पार हो चुका है।

स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी किए गये हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के 868 नये मामले सामने आये है।प्रदेश में कोरोना का आँकड़ा 38007 हो गया है।आज 1285 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये है।11,293 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है।जबकि ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अब तक प्रदेश में 26,095 हो हो गयी है।कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 464 है।आपके जिले का जिलेवार क्या हाल है पड़े।अल्मोड़ा में 26,बागेश्वर में 29, चमोली में 21,चंपावत में 7, देहरादून में 359, हरिद्वार में 106,नैनीताल में 83,पौड़ी गढ़वाल में 32, पिथौरागढ़ में 09,रुद्रप्रयाग में 06 टिहरी गढ़वाल में 10 उधम सिंह नगर में 161 और उत्तरकाशी में 19 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही 13740 जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है और रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 68% हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ जिले की वासुकीनाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उक्त योजना को श्रमदान घोषित कर योजना के पुनरनिर्माण के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश।