
साधारण परिवार से निकल कर पाई बड़ी सफलता, युवाओं के लिए प्रेरणा बने हिमांशु
उत्तरकाशी। मेहनत, लगन और संकल्प से कोई भी मंज़िल कठिन नहीं होती—इस कहावत को सच कर दिखाया है ग्राम सभा उदलका निवासी हिमांशु शाह ने। हिमांशु का चयन जिला सहायक संख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

हिमांशु शाह के पिता विनोद शाह नयी टिहरी में पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता एक साधारण गृहणी हैं। साधारण परिवार से निकलकर हिमांशु ने यह सिद्ध किया है कि इच्छाशक्ति और परिश्रम से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
गांव में मिठाइयाँ बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि हिमांशु की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हिमांशु आगे भी इसी तरह क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन करते रहेंगे।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




