उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उदलका के हिमांशु शाह बने जिला सहायक संख्यिकी अधिकारी, गांव में जश्न का माहौल।

ख़बर शेयर करें

साधारण परिवार से निकल कर पाई बड़ी सफलता, युवाओं के लिए प्रेरणा बने हिमांशु

उत्तरकाशी। मेहनत, लगन और संकल्प से कोई भी मंज़िल कठिन नहीं होती—इस कहावत को सच कर दिखाया है ग्राम सभा उदलका निवासी हिमांशु शाह ने। हिमांशु का चयन जिला सहायक संख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ का पानी, जवानी और परेशानी — अब भी अधूरी कहानी: राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हिमांशु शाह के पिता विनोद शाह नयी टिहरी में पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी माता एक साधारण गृहणी हैं। साधारण परिवार से निकलकर हिमांशु ने यह सिद्ध किया है कि इच्छाशक्ति और परिश्रम से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  #IgaasLokparvWithDhami : लोक संस्कृति के रंग में रंगी देवभूमि, धामी सरकार ने बढ़ाया परंपराओं का मान

गांव में मिठाइयाँ बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि हिमांशु की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हिमांशु आगे भी इसी तरह क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर प्रतिबंधित मांस बवाल : पुलिस ने दो और आरोपियों को दबोचा, अब तक चार जेल भेजे गए

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।