उत्तराखंडकुमाऊंबागेश्वर

उफनते गदेरे में बहा विधायक का गनर, SDRF ने बचाई जान – वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें
वीडियो देखें

बागेश्वर।उत्तराखंड की तबाही मचा रही बारिश एक बार फिर अपनी भयावह तस्वीर दिखा गई। भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते समय उफनती नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  द डांस वार’ में कुमाऊं के कलाकारों का धमाल, झूम उठा रामनगर

बरसाती नदी का तेज बहाव इतना खतरनाक था कि विधायक को पार कराने के लिए पुलिस और SDRF के जवानों को खुद उतरना पड़ा। इसी दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विधायक के साथ मौजूद उनका गनर अचानक संतुलन खोकर तेज धारा में बहने लगा। पलभर के लिए स्थिति बेहद खतरनाक हो गई, लेकिन SDRF के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए गनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पुल के नीचे महिला का शव मिलने से सनसनी, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू।

यह दृश्य सिर्फ एक हादसे की झलक नहीं, बल्कि सवाल भी खड़ा करता है – जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधि तक इस कदर असुरक्षित हैं, तो आम लोग इन हालात में कैसे सुरक्षित रह पाएंगे?
उत्तराखंड की नदियां और बरसाती धाराएं इन दिनों मौत का मंजर बनी हुई हैं, और यह वीडियो उसका सबसे बड़ा सबूत है।