
उत्तरकाशी।उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला रोमांच और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बनता जा रहा है। यहां स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क हर साल गर्मियों के महीनों में पर्यटकों और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए खोला जाता है। जैसे ही गंगोत्री धाम के कपाट खुलते हैं, वैसे ही नेशनल पार्क भी पर्यटकों के लिए खुल जाता है और कपाट बंद होने के साथ ही यह पार्क भी सीज़न के लिए बंद कर दिया जाता है।

गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित विभिन्न पास (दर्रे) जैसे कि तपोवन ट्रेक, गोमुख ट्रेक, कालिंदी पास, मयाली पास आदि, साहसिक यात्रा के लिए मशहूर हैं। इन स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने का कार्य शिवा एडवेंचर ट्रेक एंड टूर कंपनी करती है, जो क्षेत्र के कुशल व अनुभवी स्थानीय गाइड्स की टीम के साथ कार्य करती है।

हर वर्ष देश-विदेश से एडवेंचर के शौकीन उत्तरकाशी पहुंचते हैं और यहाँ की अद्भुत पहाड़ी वादियों, ग्लेशियरों और प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करते हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क में रोमांच के साथ-साथ आध्यात्मिक और प्राकृतिक जुड़ाव का भी अनुभव होता है।

रिपोर्ट–कीर्ति निधि साजवान,उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







