उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

एफआरआई में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियाँ तेज़ — रजत जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर राजधानी देहरादून में तैयारियाँ जोरों पर हैं। गुरुवार देर शाम गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवाल में वाहन दुर्घटना, 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

अधिकारियों ने मंच व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, दर्शक दीर्घा, पार्किंग और मीडिया सेंटर तक सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को समय पर व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत का स्वर्णिम क्षण: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में छाया प्रतिभा का जलवा

सूत्रों के अनुसार, एफआरआई परिसर को समारोह के अनुरूप सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगों में सजाया जा रहा है, ताकि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का यह ऐतिहासिक अवसर यादगार बन सके।