उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

एम.पी. हिंदू इंटर कॉलेज में पीटीए की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न, विद्यालय उन्नयन को लेकर हुए कई अहम निर्णय

ख़बर शेयर करें

रामनगर। एम.पी. हिंदू इंटर कॉलेज, रामनगर में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक संघ (PTA) की त्रैमासिक कार्यकारिणी बैठक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्वती बिष्ट ने की, जबकि संचालन सचिव हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा किया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने विद्यालय की प्रगति और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय में निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा नया जनरेटर क्रय किया गया है तथा अग्निरोधक यंत्र लगाए जा रहे हैं ताकि आपात स्थितियों से निपटा जा सके। साथ ही, विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने तथा भविष्य की शैक्षिक गतिविधियों को लेकर भी रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया ₹58.32 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्राम्य विकास भवन का शिलान्यास, कहा - "गांवों से ही बनेगा आत्मनिर्भर उत्तराखंड"

मीटिंग में उपसचिव इरम जमाल, ऑडिटर प्रदीप पाण्डे सहित त्रिभुवन कांडपाल, मौ. ताहिर, सरस्वती नैनवाल, भगवती सती, साइस्ता फरमान, सुनीता बोहरा, यासमीन, माया उपाध्याय, परवीन कुरैशी, मीना असवाल, तुलसी पटवाल, रेखा पाठक, कौसर जहाँ, कमला धोलाखंडी, हेमा पाठक एवं शिक्षक एस.वी. चंद और सरला मर्तोलिया समेत अनेक अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में भाग लेने वालों ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।