
रामनगर।मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कॉलेज, रामनगर के छात्र–छात्राओं का चयन हुआ है।इनमें से छात्राओं का चयन फुटबॉल में एक छात्रा और छात्र का चयन बास्केटबॉल में हुआ है जबकि दो छात्रों का चयन उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत हुआ है।विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों ने इन सभी चयनित खिलाड़ी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
स्कूल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एमपी हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर के 4 खिलाड़ियों कक्षा 9 की वर्षिता को फुटबॉल, कक्षा 12 की उर्वशी जोशी को फुटबॉल, कक्षा 11 की माही को बास्केटबॉल तथा कक्षा 10 के प्रमोद कांडपाल का बास्केटबॉल में चयन मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हुआ हैं। इन खिलाड़ियों को 1 वर्ष तक प्रतिमाह 2000 रुपए तथा साल में 1 बार 10000 रुपए खेल उपकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

जबकि 2 खिलाड़ियों कक्षा 6 के उज्जवल और कक्षा 9 के विराज भट्ट का चयन उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत हुआ है जिनमें इन खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपए स्कॉलरशिप राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, खेल प्रशिक्षक प्रकाश रावत, हेम चन्द्र पाण्डे, चेतन स्वरूप, राजीव धर्म मेवालाल, चारु तिवारी, गौरव शर्मा, लाल चन्द्र माझी, दीप नारायण आदि शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







