
हरिद्वार/रुड़की। साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि चलाया, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत कुल 13 ढोंगियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी फर्जी नाम और पहचान के सहारे कलियर में रह रहे थे।
पुलिस ने विदेशी पासपोर्ट अधिनियम के तहत दोनों बांग्लादेशी नागरिकों पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, बाकी ढोंगियों का चालान किया गया है।
कलियर बना था सुरक्षित ठिकाना
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रुड़की कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि उर्स में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान खुफिया टीम और पुलिस ने मोहम्मद उज्ज्वल (बांग्लादेश) को गिरफ्तार किया, जो ‘बाबा मोहन’ के नाम से कलियर में रह रहा था। हैरानी की बात यह है कि उज्ज्वल को वर्ष 2020 में भी कलियर से गिरफ्तार किया गया था, सजा पूरी करने के बाद उसे बांग्लादेश भेजा गया था। लेकिन वह फिर से अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कर यहां छिपा हुआ था।
इसके अलावा पुलिस ने मोहम्मद युसूफ उर्फ इसुफ (बांग्लादेश) को पकड़ा, जो ‘शंकर बाबा’ बनकर कलियर में रह रहा था। दोनों आरोपियों पर विदेशी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
देशभर से आए पकड़े गए ढोंगी
अभियान में अन्य राज्यों से आए कई ढोंगी भी पकड़े गए। इनमें शामिल हैं—
मुस्तफा हुसैन (श्रावस्ती, यूपी)
मोहम्मद ईशा (अजमेर, राजस्थान)
पुरण (बिजनौर, यूपी)
यासीन शाह वारसी मस्तान (बाराबंकी, यूपी)
पप्पू (हापुड़, यूपी)
जमील (फरीदाबाद, हरियाणा)
मकसूद (उज्जैन, मध्यप्रदेश)
रामकुमार (पंचकुला, हरियाणा)
सतपाल (पंचकुला, हरियाणा)
मोहम्मद दिलशाद (रुड़की)
असलम अली (पिरान कलियर)
लगातार चुनौती बन रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए
पुलिस रिकार्ड बताते हैं कि पिछले दस वर्षों में कलियर से दस से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है। जांच में सामने आया है कि ये लोग दरगाह क्षेत्र को अपना सुरक्षित ठिकाना मानकर यहां छिपते हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी कुछ दिन पहले ही कलियर पहुंचे थे और फर्जी बाबा बनकर सक्रिय हो गए थे।
यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि ऑपरेशन कालनेमि ढोंगियों और घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा हथियार बनता जा रहा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







