उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

ऑपरेशन मानसून के तहत कार्बेट टाइगर रिजर्व में संयुक्त गश्त और फ्लैग मार्च

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कार्बेट टाइगर रिजर्व में आज वन एवं वन्यजीव सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से एक विशेष संयुक्त गश्त और फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। यह अभियान फील्ड डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व डॉ. साकेत बडोला के निर्देशन और मार्गदर्शन में संचालित हुआ।

फ्लैग मार्च की शुरुआत ढेला रेंज के बेला वन विश्राम भवन से की गई। गश्त के दौरान बेला और बबलिया वन क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई गई तथा गूजर कैम्प में स्थित डेरों की मेटल डिटेक्टर और श्वान दल की मदद से गहन जांच की गई। इसके बाद 07 नंबर पीलर चौकी, शिकारीकुंआ और झुल्लूमोड़ क्षेत्रों की गश्त करते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग और अमानगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गूजर डेरों की भी सघन चैकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: परीक्षा में लापरवाही पर गिरी गाज, सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी तत्काल निलंबित

दक्षिणी सीमा पर केहरीपुर, कल्लूवाला, धारा, मालौनी और मीरापुर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को वन एवं वन्यजीव सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। ग्रामीणों से संरक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील भी की गई। संवेदनशील वन क्षेत्रों में मेटल डिटेक्टर और श्वान दल की सहायता से सुरक्षा जांच को और सख्त किया गया। फ्लैग मार्च का समापन कालागढ़ रेंज के वन विश्राम भवन में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ, शहीदों को दी श्रद्धांजलि और परिजनों को किया सम्मानित

इस संयुक्त विशेष गश्त और फ्लैग मार्च में उप-निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व राहुल मिश्रा, उप वन संरक्षक बिजनौर वन प्रभाग अभिनव राज, प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी जय सिंह, उप-प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दर पाल, सन्दीप गिरी, नन्दकिशोर रूवाली, भानुप्रकाश हर्बाला, प्रदीप शर्मा, शशांक गुप्ता, अंकिता किशोर, महेश बिष्ट, कृपाल बिष्ट, मथुरा सिंह मावड़ी, हरदेव सिंह, सुदेश कुमार समेत विभिन्न रेंजों और इकाइयों के करीब 70 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।