उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

कचडू देवता मेले में उमड़ा जनसैलाब – आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।गाँव की पवित्र धरा पर हर साल की तरह इस बार भी कचडू देवता का पारंपरिक मेला अपार श्रद्धा और उल्लास के बीच शुरू हो गया। मेले की शुरुआत देव पूजन और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर गूंज से हुई, जिसने वातावरण को भक्ति और उमंग से भर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 2047 तक का रोडमैप दिया।

श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है और पूरा गाँव आस्था के रंग में रंग गया है। यह मेला सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं रखता, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करने वाला पर्व भी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती: समाजवादी लोक मंच ने ग्राम हिम्मतपुर व टेड़ा में किया व्यापक जन संपर्क अभियान

हर ओर पारंपरिक लोकधुनों की गूंज, भक्ति की झलक और संस्कृति का अनुपम संगम दिखाई दे रहा है। कचडू देवता मेले की यह झलक श्रद्धा, आस्था और संस्कृति को जोड़ने वाला अनूठा उत्सव बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  स्पिरिचुअल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ बनेगा उत्तराखण्ड — सीएम धामी ने पीएम के विज़न पर बनाई ठोस कार्ययोजना

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।