उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कछुए की रफ्तार से बन रहा धनगढ़ी पुल बना मौत का जाल, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मांगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

रामनगर।धनगढ़ी पुल के निर्माण में हो रही देरी अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव और राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने पुल निर्माण में लापरवाही बरतने वाले एनएच अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

प्रभात ध्यानी ने कहा कि तय समय सीमा के भीतर पुल न बनने से आमजन को बार-बार जानमाल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाल ही में रामनगर धनगड़ी नाले के पास हुए दर्दनाक हादसे में प्रा.वि. कोठलगांव के शिक्षक श्री सुरेन्द्र पंवार और प्रा.पा. बौड़ तल्ला के शिक्षक श्री विजय शर्मा की असमय मौत हो गई, जबकि प्रा.वि. हरडा के शिक्षक श्री सत्यप्रकाश गंभीर रूप से घायल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व पर्यटन दिवस पर कार्बेट प्रशासन का ग्राम जमरिया में ईको-टूरिज्म व स्वरोजगार पर फोकस

उन्होंने घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि यह लापरवाही अब बर्दाश्त के बाहर है।
“धनगढ़ी पुल की रफ्तार कछुए जैसी है और इसकी कीमत निर्दोष लोग अपनी जान देकर चुका रहे हैं,” ध्यानी ने कहा।

यह भी पढ़ें 👉  नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी आयोग गठित, राज्य सरकार ने दिए आदेश

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मांग की है कि शासन-प्रशासन तुरंत संज्ञान ले और कार्यदाई संस्था व एनएच अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख निशिता पंवार पर कानूनी शिकंजा! कोर्ट ने प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार किए सीज

दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए ध्यानी ने शोक संतप्त परिवारों को ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।