उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कार्बेट टाइगर रिजर्व में धूमधाम से मना ‘विश्व हाथी दिवस’, बच्चों ने खिलाए केले-गन्ने, सीखी संरक्षण की अहम बातें

ख़बर शेयर करें

रामनगर।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अगस्त 2025 को कार्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न रेंजों में ‘विश्व हाथी दिवस’ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रकृति प्रेमियों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिलकर हाथियों के महत्व और उनके संरक्षण के संकल्प को दोहराया।

बिजरानी रेंज में ज्ञान और मस्ती का संगम
बिजरानी रेंज के आमडण्डा वन परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रकृतिविद संजय छिम्वाल और कैलाश पपनै ने बच्चों को हाथियों की एशियाई और अफ्रीकी प्रजातियों के बारे में रोचक जानकारी दी। पार्क वार्डन अमित कुमार ग्वासीकोटी ने हाथियों की पारिस्थितिकी तंत्र में अहम भूमिका और कार्बेट में संरक्षण के प्रयासों पर प्रकाश डाला। वन क्षेत्राधिकारी भानु प्रकाश हर्बोला ने हाथियों की विशेषताओं से बच्चों को रूबरू कराया। इस दौरान बच्चों ने हाथियों को फल और सब्जियां खिलाकर खूब आनंद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  6दिन बाद राहत की सांस: लिम्चागाड़ में वैली ब्रिज तैयार, सोनगाड़ तक सड़क संपर्क बहाल

कालागढ़ रेंज में गूंजा संरक्षण संदेश
कालागढ़ रेंज के हाथी कैम्प में वन क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार ने स्टाफ और उपस्थित लोगों को हाथियों के महत्व और प्रजातियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के वन क्षेत्राधिकारी इन्दर सिंह बिष्ट ने संरक्षण के महत्व पर विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान हाथियों को केले, गन्ना और गुड़ खिलाए गए, जिससे वातावरण में उल्लास फैल गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में बैराज, चैकडैम और जलाशयों के निर्माण को मिलेगी रफ्तार – मुख्य सचिव ने दिए 5 वर्षीय प्लान और टाईमलाइन तैयार करने के निर्देश

ढेला रेंज में भी रही उत्साह की लहर
देला रेंज में वन क्षेत्राधिकारी नवीन पाण्डे, बेला नन्द किशोर रूयाली, झिरना रेंज के अधिकारी, स्टाफ और स्कूली बच्चों ने मिलकर ‘विश्व हाथी दिवस’ मनाया। इस मौके पर स्थानीय वन दरोगा और स्टाफ मौजूद रहे और सभी ने हाथियों के संरक्षण का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश।

कार्बेट टाइगर रिजर्व में हुए इन कार्यक्रमों ने न सिर्फ बच्चों और प्रतिभागियों को हाथियों के जीवन और महत्व से परिचित कराया, बल्कि संरक्षण की दिशा में जागरूकता भी बढ़ाई।