
ढेला रेंज में साइकिल रैली, जागरूकता अभियान और पर्यावरण सखी मॉडल से बढ़ाई पर्यावरण चेतना
रामनगर।वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 2025 के अंतर्गत कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक ढेला रेंज में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सप्ताह भर चले इन आयोजनों का उद्देश्य वन्य प्राणियों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जनसाधारण में चेतना फैलाना रहा।

कार्यक्रमों की शुरुआत :
1 अक्टूबर को ढेला पर्यटन गेट से हुई, जहां नेचर गाइडों और जिप्सी चालकों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद रामनगर से सावल्दे चौकी तक साइकिल रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
2 अक्टूबर को होटल एसोसिएशन ढेला और ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाघ रक्षक विद्यालय ढेला के छात्र-छात्राओं ने ग्राम बेला में जनजागरूकता रैली निकाली।
3 अक्टूबर को साइनिंग स्टार स्कूल हाथीडंगर के विद्यार्थियों को जैव विविधता एवं जनजागरूकता केंद्र ढेला का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें कचरा प्रबंधन और पर्यावरण सखी मॉडल की जानकारी दी गई।
4 अक्टूबर को बच्चों ने धनगढ़ी म्यूजियम का भ्रमण कर वन्य प्राणी संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को जाना।
5 अक्टूबर को होटल एसोसिएशन सावल्दे के सहयोग से सावल्दे से कसेरुवा सोत तक प्लास्टिक कचरा एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
6 अक्टूबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर खत्ता में वन गूजरों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें उन्हें वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के महत्व से अवगत कराया गया।

सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को रुद्र वीणा पब्लिक स्कूल ढेला के बच्चों के साथ स्वच्छता रैली निकालकर किया गया। इस दौरान ढेला नदी और होटल एसोसिएशन बेला क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा एकत्र कर सफाई अभियान चलाया गया।

इन सभी कार्यक्रमों में वन क्षेत्राधिकारी भानु प्रकाश हर्बोला, ढेला रेंज का समस्त स्टाफ, स्थानीय ग्रामीण, बाघ रक्षक विद्यालय व रुद्र वीणा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा होटल एसोसिएशन ढेला और सावल्दे के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।

मुख्य संदेश:
“वन्य प्राणियों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता – यही हमारी जिम्मेदारी।”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







