
रामनगर।मानसून सत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्बेट टाइगर रिज़र्व में बृहस्पतिवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। निदेशक डॉ. साकेत बडोला और उप निदेशक राहुल मिश्रा के दिशा-निर्देशों तथा पार्क वार्डन अमित कुमार ग्यासीकोटी के नेतृत्व में कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी, सर्पदुली, सुरक्षा इकाई और रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक सघन फ्लैग मार्च और अंतर-प्रभागीय गश्त का आयोजन किया।

सुबह 8 बजे गर्जिया वन परिसर से शुरू हुए इस फ्लैग मार्च में वन क्षेत्राधिकारी भानु प्रकाश हर्बोला और संजय कुमार पाण्डे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पंक्तिबद्ध कर मानसून के दौरान बढ़ने वाली अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्हें वन्यजीव संरक्षण की भावना से प्रेरित करते हुए विशेष रात्रि एम्बुश, कंबिंग व नियमित गश्त की रणनीति पर अमल करने को कहा गया।

मार्च गर्जिया चौकी से लदुवा, रिंगौड़ा, आमडण्डा, एनएच-309, रेलवे स्टेशन, चोरपानी, कानियों और हिम्मतपुर डोटियाल होते हुए सांवल्दे वन परिसर तक पहुँचा। इस दौरान क्षेत्र में गहन चेकिंग की गई और स्थानीय ग्रामवासियों से संवाद कर उन्हें वन्यजीवों की रक्षा में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया गया। टेंटों में रह रहे घूमन्तु समुदाय से पूछताछ कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की गई।

वन विभाग ने गांवों, खत्तों और डेरों में रह रहे बाहरी या अज्ञात लोगों की सूचना तत्काल नजदीकी वन चौकी को देने की भी अपील की है। सांवल्दे चौकी पर समापन संबोधन में वन क्षेत्राधिकारी हर्बोला ने स्टाफ को वन्य जीवन के महत्व को समझाने के साथ पूरी सतर्कता से कार्य करने की अपील की।

यह फ्लैग मार्च न सिर्फ सुरक्षा का संदेश था, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जन सहभागिता और सतर्क निगरानी की एक प्रेरणादायक मिसाल भी बना।
इस दौरान उक्त फ्लैग मार्च में भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी रेंज, संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, सुरक्षा इकाई, धर्मपाल सिंह नेगी, रमन सिंह, मानसी अरोरा, वन दरोगा, प्रमोद सत्यवली, कृष्ण चन्द्र पन्त, मोहन चन्द्र उप्रेती, वन आरक्षी तथा स्थानीय पुलिस टीम के सदस्य आदि स्टाफ उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







