रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में गश्तीदल को गश्त के दौरान एक गुलदार के शावक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को तत्काल दी गई।जिसके बाद अधिकारियों द्वारा एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र को स्कैन किया गया।
कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 19 जनवरी रविवार की शाम लगभग साढ़े पाँच बजे सीटीआर की कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत धारा ब्लॉक कालागढ़ दक्षिणी बीट कंपार्ट संख्या 06 सूखा सोत के सहायक नाले में गश्तीदल को गश्त के दौरान गुलदार के शावक का शव पड़ा मिला।जिसके बाद तुरन्त गश्तीदल ने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को दी।अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद तुरन्त वनकर्मियों की एक टीम गठित की गई।टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र मैं सघन कांम्बिंग की गई।
आज सोमवार को शावक का पोस्टमार्टम निर्धारित एस. ओ. पी. के अनुसार किया गया,और उसका विसरा एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिया गया।बावजूद इसके गुलदार के शावक की उम्र लगभग दो माह बताई जा रही है।शावक के सभी अंग सुरक्षित है।शावक की मौत के क्या कारण रहे यह जानने के लिए विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।घटना स्थल पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मौजूद अधिकारी,कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।
1.राहुल मिश्रा, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व।
2.डा0 दुशयंत शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व।
3.डा0 राजीव कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी।
4.बिंदर पाल, उप प्रभागीय वन अधिकारी, कलागढ़, कार्बेट टाइगर रिजर्व।
5.मनोज सती, द कॉर्बेट फाउंडेशन।
6.सोहिनी साह, प्रतिनिधि विश्व प्रकृति निधि।
7.मनीष कुमार, वन क्षेत्र अधिकारी, कालागढ़ रेंज व अन्य स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें