उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कालाढूंगी: कैमारेडरी स्कूल में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

रामनगर/कालाढूंगी। 29 सितंबर 2025 को फायर स्टेशन रामनगर की टीम ने कैमारेडरी स्कूल, कालाढूंगी में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम अग्नि शमन एवं आपात सेवा मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व IC LFM सुशील कुमार, चालक गिरिवर सिंह और FM रविंद्र कांबोज ने किया। पहले चरण में स्कूल में मॉक ड्रिल अभ्यास कर आग लगने की स्थिति में आपातकालीन प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा के महत्व और आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर युवाओं का फूटा गुस्सा, मालधन में सीबीआई जांच व रोजगार अधिकार की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

इसके पश्चात, स्कूल में कार्यरत सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों, विशेषकर फायर एक्सटिंग्यूशर के प्रयोग और संचालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। फायर स्टेशन रामनगर की टीम ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों में अग्नि सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और आकस्मिक परिस्थितियों में उचित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रभात ध्यानी को मिलेगा विद्यासागर नौटियाल स्मृति सम्मान 2025

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करती हैं।