
कालाढूंगी। कॉर्बेट हेरिटेज सफारी का नया पर्यटन सत्र शनिवार से शुरू हो गया। इस अवसर पर सत्र का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने किया। विधायक भगत ने कहा कि कॉर्बेट हेरिटेज सफारी क्षेत्र न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण साधन बन रहा है, बल्कि यह क्षेत्र अब तेजी से पर्यटन मानचित्र पर उभर रहा है।

इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पर्यटक मार्गदर्शक और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग उपस्थित रहे। विधायक भगत ने बताया कि सरकार पर्यावरण संरक्षण और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवों का सुरक्षित अनुभव ले सकें।
कॉर्बेट हेरिटेज सफारी को बीते वर्ष 17 दिसंबर 2023 को शुरू किया गया था। पहले सत्र में इस सफारी ने शानदार प्रदर्शन किया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, करीब 8,500 पर्यटक आए और इससे वन विभाग को लगभग 21 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

वन विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि इस बार पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। पिछले सीजन में पर्यटकों ने हाथी, हिरण, बारहसिंगा, तेंदुआ और कई दुर्लभ पक्षियों का दीदार किया, जिससे यह सफारी क्षेत्र वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
नेचर गाइड मोहन पांडेय ने बताया कि कॉर्बेट हेरिटेज सफारी पर्यटकों को सुरक्षित और रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इस बार बुकिंग शुरू होते ही देश-विदेश से पर्यटकों की पूछताछ बढ़ गई है।

वन विभाग की प्राथमिकता पर्यटकों की सुरक्षा, बेहतर व्यवस्था और वन्यजीव संरक्षण है। इस सफारी से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं। डीएस मर्तोलिया, डीएफओ रामनगर वन प्रभाग ने बताया कि इस बार पर्यटक संख्या में दोगुनी वृद्धि की उम्मीद है, जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



