
उधम सिंह नगर। काशीपुर में बुधवार सुबह का माहौल अचानक दहशत में बदल गया। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल की दीवारें उस वक्त गोलियों की आवाज़ से गूंज उठीं, जब एक नाबालिग छात्र ने अपने फिजिक्स टीचर गगनदीप सिंह कोहली को निशाना बना डाला।
सुबह 9:45 बजे जब इंटरवल के बाद टीचर क्लास से बाहर निकल रहे थे, तभी छात्र ने टिफिन बॉक्स से छुपा कर लाया गया तमंचा निकाला और फायर झोंक दिया। गोली लगते ही स्कूल परिसर में हड़कंप और चीख-पुकार मच गई। अफरातफरी के बीच शिक्षकों ने हमलावर छात्र को पकड़ लिया।
गंभीर रूप से घायल गगनदीप सिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गर्दन में फंसी गोली को ऑपरेशन कर बाहर निकाला, फिलहाल उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा
आरोपी छात्र ने पुलिस को बताया—
“तमंचा घर की आलमारी में रखा था। मैंने उसे टिफिन बॉक्स में छुपाया और स्कूल ले आया।”
पुलिस ने छात्र के पिता से भी पूछताछ शुरू कर दी है, जो घटना के बाद कुछ समय के लिए फरार हो गए थे।
थप्पड़ बना हमले की वजह
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ—दो दिन पहले फिजिक्स की क्लास में टीचर ने छात्र को सवाल का जवाब देने के बावजूद थप्पड़ मार दिया था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए छात्र ने यह सनसनीखेज वारदात की।
पुलिस और फॉरेंसिक की ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस ने स्कूल परिसर को घेर लिया और साक्ष्य जुटाए।
फॉरेंसिक टीम ने मौके से 315 बोर का तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया।
एएसपी अभय सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और वह पुलिस संरक्षण में है।
समाज के लिए बड़ा सवाल
यह घटना सिर्फ एक स्कूल तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे शहर को झकझोर गई। आखिर एक नाबालिग छात्र ने इतना बड़ा कदम उठाने की हिम्मत कैसे की? क्या वजहें थीं जो उसे हथियार उठाने पर मजबूर कर गईं? पुलिस अब हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







