उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

काशीपुर में सनसनी: जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

ख़बर शेयर करें

काशीपुर।ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रविवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक को जन्मदिन की पार्टी का झांसा देकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुराने विवाद की आड़ में रची गई इस खौफनाक साजिश ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

ग्राम रम्पुरा शांति नगर निवासी जसवीर सिंह उर्फ टोनी (42), जो एक पेपर मिल में ऑपरेटर था, रात करीब 10 बजे ड्यूटी से घर लौटा ही था। तभी एक युवक बाइक से उसके घर पहुंचा और जन्मदिन की पार्टी में चलने का निमंत्रण दिया। भरोसा कर जसवीर उसके साथ कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास स्थित यूकेलिप्टिस के बाग में गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश: बादल फटने से प्रभावित जिलों में राहत-बचाव कार्य तेज करने के आदेश

सूत्रों के मुताबिक, वहां पहले से 3-4 युवक मौजूद थे। बातचीत के दौरान अचानक कहासुनी हुई और आरोपियों ने टोनी के माथे पर गोली दाग दी। हमलावर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  स्याना चट्टी में बनी अस्थायी झील से बढ़ा खतरा, प्रशासन अलर्ट मोड पर

उसी दौरान नजदीक गणेशोत्सव कार्यक्रम में मौजूद युवकों ने घायल टोनी को देखा और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि वे बेटे को मुरादाबाद ले जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वाद बनाम सेहत : फास्ट फूड आज का स्वाद, कल की बीमारी!

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि हत्या का कारण पुराना विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।