उत्तराखंडक्राइमनैनीताल

कुमाऊं-गढ़वाल में रोजगार सेक्टर खोलने की मांग तेज, पलायन रोकने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों ने पीएम को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

रामनगर। उत्तराखंड के युवाओं के उज्जवल भविष्य और राज्य से हो रहे लगातार पलायन पर रोक लगाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में रोजगार सेक्टर स्थापित करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। रामनगर के निकटवर्ती ग्राम ढिकुली क्षेत्र के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर यह मांग रखी है।

ज्ञापन में कहा गया है कि जैसे देश के अन्य राज्यों में तकनीकी रोजगार सेक्टर युवाओं के लिए अवसरों के द्वार खोल रहे हैं, वैसे ही उत्तराखंड में भी इसे तत्काल प्रारंभ किया जाना चाहिए। नागरिकों का कहना है कि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा प्राप्त बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमसीए, बीफार्मा और एमफार्मा जैसे डिग्रीधारक युवाओं को रोजगार की तलाश में बेंगलुरु, पुणे, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुड़गांव, नोएडा और दिल्ली जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  “डिजिटल अरेस्ट” का शिकार बने रिटायर्ड टीचर, तीन घंटे तक डराया, 59 लाख हड़पे

उन्होंने तर्क दिया कि यदि उत्तराखंड में नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार या देहरादून के तराई क्षेत्र में तकनीकी रोजगार सेक्टर स्थापित किया जाए तो यहां के युवा अपनी प्रतिभा का उपयोग अपने ही राज्य के विकास में कर सकेंगे। इससे न केवल प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी बल्कि पलायन की समस्या पर भी निर्णायक अंकुश लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने मैक्स हॉस्पिटल में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी का हाल जाना, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

साथ ही, नागरिकों ने रामनगर की चिकित्सा सुविधाओं पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कार्बेट टाइगर रिजर्व जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के बावजूद रामनगर का सरकारी चिकित्सालय सुविधाओं और विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में उपेक्षित है, जिससे स्थानीय जनता और पर्यटक दोनों प्रभावित होते हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि अस्पताल को आधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ डॉक्टरों से सुसज्जित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन से हाईवे बंद, कई जिलों में अलर्ट जारी

ज्ञापन में ग्राम प्रधान खष्टी देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन रावत, ललित मोहन छिम्वाल, नरेंद्र नैनवाल, वीरेंद्र छिम्वाल, ता सिंह रावत, इंजीनियर ललित छिम्वाल, गोविंद रावत और नवीन पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।