उत्तराखंडदेहरादून

केदारनाथ-बदरीनाथ धाम यात्रा बहाल, श्रद्धालुओं के लिए खुला ऑनलाइन पंजीकरण

ख़बर शेयर करें

देहरादून।श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर—उत्तराखंड शासन ने शनिवार से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा को पुनः बहाल कर दिया है। मौसम साफ होने और मार्ग दुरुस्त होने के बाद प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण को मिला हाई-टेक सहारा, ढेला रेंज में बनी अत्याधुनिक लैब

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अब दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा को सुगमता से सुनिश्चित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सिंगटाली  पुल स्वीकृति के लिए सीएम का आभार जताया

हालांकि, गंगोत्रीधाम और यमुनोत्रीधाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। प्रशासन ने साफ किया है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होते ही इन दोनों धामों के द्वार भी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।