उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनारुद्रप्रयाग

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा: बोलेरो पर टूटे पहाड़, 2 की मौत – 3 घायल

ख़बर शेयर करें
  1. सोनप्रयाग–मुनकटिया के बीच सुबह हुआ बड़ा हादसा
  2. 11 यात्री सवार बोलेरो पर टूटा पहाड़, मच गई चीख-पुकार
  3. SDRF और स्थानीय लोगों ने बचाई यात्रियों की जान
  4. दो की मौके पर मौत, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
  5. लैंडस्लाइड जोन ने फिर ली मासूम जिंदगियां

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर एक बार फिर मौत बरसी है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग–मुनकटिया के बीच बड़ा हादसा हो गया, जब पहाड़ी से गिरे भारी-भरकम बोल्डरों की चपेट में एक बोलेरो वाहन आ गया। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  दो माह से वेतन से वंचित रोडवेज कर्मचारी भड़के, काली पट्टी बांध जताया आक्रोश

गाड़ी में कुल 11 यात्री सवार थे, जो उत्तरकाशी से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए निकले थे। लेकिन सुबह करीब सवा सात बजे मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन पर अचानक पहाड़ से गिरे पत्थरों ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दी खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- आंदोलनकारियों का बलिदान रहेगा अविस्मरणीय

स्थानीय लोग और SDRF बनीं फरिश्ता

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया और तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतक और घायल यात्रियों की पहचान

मृतक यात्री:

रीता (30 वर्ष) पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी

चंद्र सिंह (50 वर्ष) पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से निपटने को पूरी तरह अलर्ट उत्तराखंड: सीएम धामी ने दिए सतर्कता और राहत-बचाव के कड़े निर्देश

घायल यात्री:

नवीन सिंह रावत (35 वर्ष) पुत्र जयेंद्र सिंह

ममता (29 वर्ष) पत्नी चैन सिंह पवार

प्रतिभा (25 वर्ष) पुत्री गिरवर सिंह
(सभी निवासी सियालब थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी)

पहाड़ों पर बढ़ रहा खतरा

यह हादसा सिर्फ एक दर्दनाक घटना नहीं, बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे भूस्खलनों की भयावह तस्वीर भी है। लैंडस्लाइड जोन में ज़रा सी लापरवाही भी जिंदगी और मौत के बीच की दूरी मिटा सकती है।