उत्तराखंडगढ़वालरुद्रप्रयाग

केदारनाथ यात्रा मार्ग फिर भूस्खलन की चपेट में, हजारों श्रद्धालु फंसे – पैदल ही धाम की ओर रवाना

ख़बर शेयर करें

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला प्रमुख पैदल मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। गौरीकुंड के पास हुए भारी भूस्खलन ने यात्रा मार्ग को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसके चलते यह रास्ता अब तक पूरी तरह से बहाल नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी सेवा प्रदान किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

बीते शुक्रवार देर रात पहाड़ी दरकने से मार्ग बाधित हो गया। प्रशासन ने मार्ग को खोलने के प्रयास तो तेज़ कर दिए, लेकिन खराब मौसम ने इन कोशिशों पर पानी फेर दिया। शनिवार को पूरे दिन यात्रियों को धाम की ओर नहीं भेजा गया, वहीं नीचे आ रहे यात्रियों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर CM धामी की हाई लेवल मीटिंग, सघन चेकिंग व सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

आज भी मार्ग पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, लेकिन इंतजार कर रहे हजारों तीर्थयात्रियों को सुरक्षा बलों की निगरानी में पैदल ही केदारनाथ धाम की ओर रवाना किया गया। मार्ग पर घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी सेवाएं फिलहाल ठप हैं, जिससे श्रद्धालुओं को केवल पैदल यात्रा का ही सहारा है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी कल करेंगे उत्तराखंड आपदा का हवाई सर्वेक्षण, देहरादून में अधिकारियों संग करेंगे बैठक

प्रभावित क्षेत्र अब भी बेहद खतरनाक बना हुआ है और लगातार मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासन तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहा है कि वे धैर्य बनाए रखें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।