उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

केन्द्रीय मंत्रालय ऑफिस के नाम से भेजे गए फर्जी ईमेल से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में कमरों के आरक्षण बुकिंग को लेकर धोखाधड़ी का प्रयास।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में कक्षों के आरक्षण को लेकर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।11 मई 2025 को केंद्रीय मंत्रालय ऑफिस के नाम से एक ई मेल कॉर्बेट प्रशासन को प्राप्त हुआ।जिसमें ढिकाला जोन में कमरों के आरक्षण की बुकिंग के सम्बन्ध में लिखा था।कॉर्बेट प्रशासन द्वारा इस ई मेल की जांच करने पर यह ईमेल फर्जी पाया गया।जांच में दिल्ली निवासी वेद प्रकाश नामक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। कॉर्बेट प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए वेद प्रकाश समेत छः व्यक्तियों को कॉर्बेट में ब्लैक लिस्ट कर प्रतिबंधित कर दिया गया,साथ ही जांच पूरी होने पर इन सभी पर सख्त कानूनी कार्यवाही किए जाने की कॉर्बेट प्रशासन बात कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुस्लिम महिलाओं को धामी सरकार का तोहफा तीन महिलाओं को हज कमेटी में मिला प्रतिनिधित्व।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ईमेल प्राप्त होने के बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा उक्त ई-मेल संदेश की जाँच की गई। प्रथम दृष्ट्या यह ई-मेल संदिग्ध एवं फर्जी प्रतीत हुआ जिसके क्रम में संबंधित मंत्रालय के ऑफिस में संपर्क किया गया। उनके द्वारा इस प्रकार का कोई भी ई-मेल संदेश न भेजे जाने की पुष्टि की गयी। चूंकि प्रकरण धोखाधड़ी कर केंद्रीय मंत्रालय का नाम प्रयोग कर कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में कक्षों के आरक्षण से संबंधित था।कॉर्बेट के निदेशक डॉ० साकेत बडोला ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की जाँच के लिए अमित कुमार ग्यासीकोटी पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी रेंज कार्बेट टाइगर रिजर्व को निदेशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” का किया गया भव्य आयोजन

प्रकरण की जाँच के क्रम में अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन द्वारा दिल्ली निवासी, वेद प्रकाश से संपर्क किया गया एवं संदर्भित ई-मेल के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। वेद प्रकाश द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। पुन संपर्क करने पर ई-मेल में प्रदर्शित मोबाइल नंबर बंद पाया गया। जांच अधिकारियों का कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि यह केंद्रीय मंत्रालय के नाम का प्रयोग कर धोखाधड़ी का प्रकरण है। प्रकरण की अग्रिम जाँच की जा रही है,साथ ही इस प्रकरण में कौन कौन व्यक्ति संलिप्त हैं।पूरे प्रकरण पर गहनता से जांच की जा रही है। जाँच पूरी होने तक वेद प्रकाश एवं अन्य 06 व्यक्तियों को कार्बेट टाइगर रिजर्व के सभी जोनों में प्रवेश हेतु तत्काल प्रभाव ब्लैक लिस्ट कर प्रतिबंधित किया जाता है। जांच पूर्ण होने पर दोषियों के विरूद्ध सख्त विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए संदेश को आतंकवाद के विरुद्ध देश के दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया।

कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा तभी पर्यटकों एवं पर्यटन एजेंसियों से अनुरोध किया जाता है कि वे केवल अधिकृत मध्यमों एवं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की अधिकृत वेब साइट के माध्यन से बुकिंग करायें एवं किसी भी अनाधिकृत सोत्र से बुकिंग कराने से बचें।